सहारनपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पोर्टल शनिवार (आज) को लांच किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद और विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगें। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
उद्योग विभाग के उपायुक्त वीके कौशल ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पोर्टल लांच होगा। यह कार्यक्रम कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक मुकेश चौधरी, किरत सिंह, राजीव गुंबर, देवेंद्र निम और महापौर डॉ. अजय कुमार आदि जनप्रतिनिधियों को न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे। अपराह्न चार बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित हस्तशिल्पियों को टूल किट और ऋण के चेक भी दिए जाएंगे। जनपद को इस योजना के लिए 1500 का लक्ष्य मिला है। इसमें हस्तशिल्पियों को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।