सहारनपुर। फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक में दो सुलह समझौते कराए गए। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 39.33 लाख रुपये का आपसी भुगतान भी कराया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी ने बताया कि प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों के भुगतान से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक मंडल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना की गई है। प्रत्येक माह इसकी दो बैठकें होती हैं। संयुक्त आयुक्त कार्यालय में हुई फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक में दो सुलह समझौते कराए गए। इनमें एक प्रकरण में 19.80 लाख एवं दूसरे में 19.53 लाख रुपये पर आपसी समझौता हुआ। इसका तत्काल भुगतान कराया गया। इस दौरान लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, आईआईए से प्रमोद मिगलानी, एलडीएम प्रवीण जमुआर, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से प्रीति त्यागी और सहायक आयुक्त उद्योग (सेवानिवृत्त) राजेश कुमार निगम आदि मौजूद रहे।
