उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के एक युवक ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है। नागल क्षेत्र के गांव लाखनौर निवासी युवक ने अपने ससुरालियों पर उसकी पत्नी को बिना तलाक दिलाए किसी दूसरे के साथ भेजने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब 15 वर्ष पहले गांव सिद्धपुरा निवासी युवती से हुई थी। उसके चार बेटी हैं।दो साल पहले पति पत्नी में विवाद हो जाने के कारण उसकी पत्नी चारों बच्चों को लेकर घर में रखी नगदी तथा सोने चांदी के जेवर के साथ अपने मायके चली गई थी। तभी से वह समाज के लोगों की पंचायत में पत्नी को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहा है।
आरोप है कि 15 सितंबर को ससुरालियों ने उसकी पत्नी को बिना तलाक दिलाए उसके बच्चों से अलग कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।