आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस सहारनपुर। सराफा कारोबारियों का डेढ़ करोड़ का सोना और कमेटियों के रुपये लेकर फरार कारीगर की तलाश में कोतवाली मंडी पुलिस टीम को बंगाल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसके दोनों मोबाइल फोन नंबर बंद आ रहे हैं।
कोतवाली मंडी क्षेत्र के सराफा बाजार में दुकान करने वाला संजय कारीगर माधवनगर में रहता है। वह बच्चों के बीमार हो जाने के बाद से करीब 30 सराफा कारोबारियों के 1.50 करोड़ के आभूषण और कई लोगों की कमेटी के रुपये लेकर पांच दिन से फरार है। वह बंगाल का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कोतवाली मंडी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि संजय के दोनों मोबाइल फोन नंबर बंद आ रहे हैं। उसकी तलाश में बंगाल पुलिस टीम को भेज दिया गया है।दोस्त के पास हो सकती है जानकारी
कारीगर का बंगाल का एक दोस्त भी यहां रहता है। वह भी आर्डर पर आभूषण बनाए जाने का कार्य करता है। सराफा कारोबारी लवी वर्मा का कहना है कि उसके दोस्त को संजय के बारे में जानकारी हो सकती है। क्योंकि, उसने ही संजय के यहां कमेटियां भी डलवाई थी। पुलिस उससे पूछताछ करे तो संजय के बारे में पता लग सकता है।
