Saharanpur News: लिफ्ट खराब, सीढि़यां चढ़ने में अटक रही गर्भवती महिलाओं की सांसें

Saharanpur News: लिफ्ट खराब, सीढि़यां चढ़ने में अटक रही गर्भवती महिलाओं की सांसें

सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल अव्यवस्थाओं के रोग से खुद बीमार है। यहां कई दिनों से लिफ्ट खराब है। जिससे महिलाओं को सीढि़यां चढ़कर पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा है। इस कारण कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। नई बिल्डिंग में जांच से लेकर वार्ड, लेबर रूम की सुविधा है। पीकू वार्ड और पैथोलॉजी तक पहुंचाने के लिए दो लिफ्ट तो लगी है, लेकिन वह पिछले कई दिनों से खराब है। ऐसे में तीमारदार प्रसूता और गर्भवती को कंधों के सहारे सीढ़ी चढ़ाकर ले जाने पर मजबूर हैं।अक्सर सीढ़ी चढ़ते समय गर्भवती महिलाओं की सांसें अटकी रहती हैं, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बताया जाता है कि महिला अस्पताल की लिफ्ट व्यवस्था अक्सर खराब रहती है।
वर्जन
लिफ्ट खराब होने की जानकारी है। हमने लिफ्ट को ठीक कराने के लिए संबंधित कंपनी को लिखित तौर से अवगत करा दिया है। जल्द ही लिफ्ट को ठीक करा लिया जाएगा। जांच के लिए कलेक्शन सेंटर पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। – डॉ. इंद्रा सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *