भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ बाजार के पश्चिमी त्रिमुहानी पर शनिवार अलसुबह पांच बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक किशोरी के अपहरण का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा तो बदमाश भाग गए। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन संग सीओ मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।क्षेत्र की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर निकली। फूल तोड़कर वापस लौटते समय बाइक सवार दो युवक उसे पकड़कर गाड़ी पर बैठाने लगे। किशोरी अपना हाथ छुड़ाकर भागने लगी। वहीं कुछ बनवासी बैठे हुए थे उन्होंने बाइक सवारों को रोक लिया।बाइक सवार उसे घर का बताया और मानसिक रोगी होने की बात कही। वनवासियों को शक हुआ तो वह बातचीत करने लगे। कुछ देर में वहां भीड़ जुटने लगी तो बाइक सवार खिसक लिए। खबर मिलते ही पुलिस आकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक सवार युवक पहले सुरियावां की तरफ भागे। उसके करीब दो घंटे बाद वह मोढ़ की तरफ आए।