ऊर्जा विभाग में नवरात्र, दशहरा और दिवाली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को इस दौरान शटडाउन नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। यह भी कहा गया है कि सभी अनुरक्षण कार्य त्योहार से पहले पूरा कर लिया जाए।पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि अक्तूबर माह में नवरात्र, दशहरा पड़ रहा है। इसके बाद दिवाली का पर्व पड़ेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना, इसके लिए अभी से पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अनुरक्षण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके। इसी तरह उन्होंने आरडीएसएस सहित अन्य योजनाओं में चल रहे कार्यों के संबंध में भी आदेश जारी किया है। इसमें कहा कि योजनाबद्ध शटडाउन के मामले में तीन दिन पहले कार्ययोजना बना लिया जाए। ऐसे कार्यों के लिए शटडाउन लेने से पहले उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1912, सहित अन्य माध्यम से भी उपभोक्ताओं को दी जाए।
