सहारनपुर। महानगर में आवासीय टाऊनशिप के विकास के लिए बनाए गए 300 करोड़ के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की तरफ से सीधे शासन को भेज दिया गया। जिसे लेकर स्थानीय अधिकारियों को अंधेरे में रखा गया। उनके साथ कोई चर्चा ही नहीं की गई। शासन की तरफ से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई, तब मंडलायुक्त ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए चार सदस्यीय कमेटी गठित की, जो मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट देगी।
दरअसल, महानगर में आवासीय टाऊनशिप का विकास होना है। कुछ दिन पहले इसके लिए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की तरफ से प्रारंभिक परियोजना का प्रस्ताव सीधे शासन को भेज दिया गया। शासन के पास जब यह प्रस्ताव गया तो उसमें कई बिंदु ऐसे थे जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। शासन ने मंडलायुक्त के माध्यम से इन बिंदुओं पर जानकारी मांगी, तब पता चला कि ऐसा कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
हैरानी की बात यह है कि 300 करोड़ के इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ कोई चर्चा ही नहीं की गई। अब मंडलायुक्त की तरफ से कमेटी बनाई गई है। कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगरायुक्त और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शामिल किए गए हैं।
इन बिंदुओं की नहीं दी जानकारी, अब कमेटी देगी रिपोर्ट
– आवासीय टाऊनशिप परियोजना में विकास प्राधिकरण की तरफ से कितनी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। क्या प्राधिकरण के बाद इतना बजट है?
– टाऊनशिप के लिए यदि लोन की जरूरत पड़ती है तो उसकी भरपाई किस तरीके से होगी?
– जिस जमीन पर आवासीय टाऊनशिप का विकास करना है उसका चयन किस आधार पर किया गया है?
– यह जमीन भविष्य में किस तरह से प्रयोग में लाई जा सकती है, जिससे प्राधिकरण को उससे आर्थिक लाभ मिले?
आवासीय टाऊनशिप के लिए भेजे गए प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं का उल्लेख नहीं किया गया था। इसके लेकर कमेटी बना दी गई है। जो उन बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। तब शासन को प्रस्ताव के बारे में पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
– आवासीय टाऊनशिप परियोजना में विकास प्राधिकरण की तरफ से कितनी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। क्या प्राधिकरण के बाद इतना बजट है?
– टाऊनशिप के लिए यदि लोन की जरूरत पड़ती है तो उसकी भरपाई किस तरीके से होगी?
– जिस जमीन पर आवासीय टाऊनशिप का विकास करना है उसका चयन किस आधार पर किया गया है?
– यह जमीन भविष्य में किस तरह से प्रयोग में लाई जा सकती है, जिससे प्राधिकरण को उससे आर्थिक लाभ मिले?
आवासीय टाऊनशिप के लिए भेजे गए प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं का उल्लेख नहीं किया गया था। इसके लेकर कमेटी बना दी गई है। जो उन बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। तब शासन को प्रस्ताव के बारे में पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
– डॉ. ह्रषिकेश भास्कर यशोद, मंडलायुक्त व अध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण
शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। प्रस्ताव पास होने पर जानकारी दी जाएगी।आशीष कुमार, उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण