राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के वरिष्ठ पदाधिकारी का एक इशारा और सत्संगियों की सेना पुलिस पर टूट पड़ी। गेट के पास ई-रिक्शा में बैठे पदाधिकारी का इशारा मिलते ही पुलिस पर पथराव कर दिया गया। रविवार शाम को पुलिस पर हुए पथराव के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो लोग चौंक उठे।
आध्यात्मिक और धार्मिक संस्था के रूप में पंजीकृत की गई राधास्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारी का यह वीडियो प्रशासन के पास भी पहुंच गया है। रविवार शाम को दयालबाग में टेनरी के पास जब पुलिस गेट हटाने के लिए पहुंची तो सत्संग सभा की महिला सदस्य सेना की तरह से वर्दी पहनकर आपस में लाठियां भांजती हुई दिखाई दीं। पुलिस गेट के बाहर ही खड़ी रही। इस बीच बैटरी चालित ई-रिक्शा में सवार होकर गेट के पास मौजूद कंटेनर से बने आफिस पर वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे तो उन्होंने महिला सदस्यों को आगे बढ़ने का इशारा किया। इसके साथ ही सत्संग सभा के पदाधिकारियों ने महिला सदस्यों से पथराव के लिए निर्देश देना शुरू कर दिया।महिला सदस्यों ने इस इशारे के बाद ही पुलिस पर पथराव किया और लाठियों से गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया। शहर के सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों पर यह वीडियो देर रात तक वायरल होता रहा। जिसने भी यह वीडियो देखा, वह इन इशारों को देखकर हैरत में पड़ गया।
शनिवार को प्रशासन ने टेनरी पर गेट नंबर 8 और श्मशान घाट रोड पर बनी दीवार और गेट को ढहाया था, लेकिन दो बार ढहाने के बाद रात में सत्संगियों ने गेट पर तार लगा दिए थे। पथराव में नगर निगम का बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए।