-जिले में अब तक डेंगू के 162 केस आए सामने सबसे अधिक मामले ग्रामीण इलाकों में, कई क्षेत्र प्रभावित डेंगू के बढ़ते केस स्वास्थ्य विभाग के दावों की खोल रहे पोल
सहारनपुर। जिले में डेंगू के नए मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं। डेंगू का प्रकोप खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल रहा। अब तक 162 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के अभियानों की पोल खोल दी।
जिले में पिछले डेढ़ महीने से डेंगू का प्रकोप चल रहा है। हर घर में कोई न कोई सदस्य वायरल बुखार से ग्रसित है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। वार्ड फुल हैं। वहीं, डेंगू का प्रकोप शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है। 65 फीसदी मामले ग्रामीण क्षेत्रों में मिल चुके हैं, जबकि 35 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में मिले हैं।जुलाई माह में मलेरिया विभाग ने संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया। उसके बाद भी बीमारियों का प्रकोप कम नहीं हुआ है। लोगों तेजी के साथ वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया, टायफाइड की चपेट में आ रहे हैं और अस्पतालों में पहुंच रहे। सोमवार को सोमवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं, जो सरसावा, मुजफ्फराबाद और शहर में गोविंद नगर के रहने वाले हैं।
——
तीन अक्तूबर से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
सहारनपुर। जिले में संक्रामक रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तीन अक्तूबर से शुरू होगा। इसके साथ ही 17 अक्तूबर से दस्तक अभियान चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि दस्तक अभियान में टीमें घर-घर जाकर लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। इसके साथ ही घरों में मच्छरों का लार्वा की जांच की जाएगी।
