आयुष्मान कार्ड का बिना भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को सरकार दिला रही लाभ : बृजेश देवबंद ब्लाक में हर रोज बन रहे 900 आयुष्मान कार्ड : डाॅ. अजय देवबंद। लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम दौरान करीब 20 पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।राज्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में सहारनपुर जनपद प्रथम स्थान पर है। क्योंकि 17 सितंबर से आरंभ हुए इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख से अधिक नए पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। सरकार की मंशा है कि गरीब लोग भी पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा अच्छे अस्पतालों में करवा सके।सीएचसी प्रभारी डाॅ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि 17 सितंबर से अब तक देवबंद ब्लाॅक में 4000 से अधिक नए आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। रोजाना करीब 900 लोगों के आयुष्मान कार्ड बना जा रहे हैं। इस अभियान में सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं, जिनके राशन कार्ड में छह यूनिट या इससे अधिक है। जल्द ही सीनियर सिटीजन को भी इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख के प्रतिनिधि विजय त्यागी, नगरपालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, डाॅ. सुखपाल सिंह, अरुण गुप्ता व विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।
