सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक होंगे। इससे पहले 28 सितंबर को विश्वविद्यालय सभी को ऑफर लेटर जारी करेगा।विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. नरेश कुमार मलिक ने बताया कि महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 सितंबर तक आमंत्रित किए गए थे। दाखिले का पूरा कार्यक्रम पहले जारी किया जा चुका है। पहली मेरिट बुधवार की दोपहर ऑनलाइन जारी कर दी गई। जिसको महाविद्यालयों द्वारा अपने नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करने के लिए कहा गया है। पहली मेरिट के ऑफर लेटर विश्वविद्यालय 28 सितंबर को जारी करेगा।दाखिले 29 सितंबर से तीन अक्तूबर को होंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट पांच अक्तूबर को जारी की जाएगी। इसके ऑफर लेटर पांच अक्तूबर को ही जारी किए जाएंगे। दूसरी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी छह और सात अक्तूबर को संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे। तीसरी मेरिट 12 अक्तूबर को जारी होगी, जिसके ऑफर लेटर 12 अक्तूबर को ही शाम पांच बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। दाखिले 13 और 14 अक्तूबर को होंगे। उन्होंने पहली मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों में प्रवेश लेने की अपील की है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सभी जरूरी पत्राजात की मूल और छाया प्रति लेकर उपस्थित होने को कहा है।
—–
विश्वविद्यालय में तीन दिन में मात्र 52 दाखिले
फोटो समाचार
सहारनपुर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार शुरू किए गए स्नातकोत्तर स्तर के 24 पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। 24 सितंबर को जारी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश 25 से 27 सितंबर तक चल रहे हैं। इन तीन दिन में 52 दाखिले हुए हैं। पहले दिन सात, दूसरे दिन 20 और तीसरे दिन 25 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। कम पंजीकरण और प्रवेश को देखते हुए विश्वविद्यालय ने पंजीकरण और प्रवेश की तिथि तीन अक्तूबर तक बढ़ाई है।
