छुटमलपुर। गांव दतौली मुगल में एक ही सीसी सड़क का ग्राम पंचायत और जिला पंचायत दोनों से भुगतान होने का मामला तूल पकड़ रहा है। जांच अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बाबूराम ने जिला पंचायत के अभियंता, अवर अभियंता, ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।बता दें, कि मुजफ्फराबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत दतौली मुगल में सुंदलहेड़ी मार्ग पर गत दिसंबर माह में डाली सीसी सड़क का ग्राम पंचायत और जिला पंचायत दोनों जगहों से भुगतान करा लिया गया था। मामला खुलने पर आनन-फानन में चार दिन पूर्व पुरानी डाली सीसी सड़क से आगे फिर एक और सड़क बना दी गई। अमर उजाला द्वारा यह समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने पर सीडीओ ने प्रकरण की जांच जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बाबूराम को सौंपी थी।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला पंचायत के अभियंता, अवर अभियंता, ग्राम पंचायत दतौली मुगल के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस भेज कर ग्राम पंचायत का कार्रवाई रजिस्ट्रर, माप पुस्तिका एवं पत्रावली और कार्य योजना की स्वीकृति आदि दस्तावेज मांगे हैं। नोटिस जारी होने के बाद इस खेल में शामिल लोगों में अपनी गर्दन फंसती देख हड़कंप मचा है।