Israel vs Palestine Conflict Hamas Rocket Attack: इस्राइल में हमास के आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त तेवर अपनाया है। पीएम ने कहा कि आतंकी संगठन हमास को इस हिमाकत की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी, उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इस्राइल में हमलों के बाद 22 लोगों की मौत हो चुकी है। 500 से अधिक लोग घायल हैं। हालात की संवेदनशीलता को भांपते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है।बहुत जरूरी होने पर ही घरों या शेल्टर से बाहर निकलें
दूतावास की तरफ से जारी परामर्श में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को बिना किसी अहम कारण के हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने से मना किया है। दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हिंसा वाले इलाकों में जाने से बचें। स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों पर जरूर ध्यान दें।इस्राइली अधिकारियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो करें
नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध करते हुए भारतीय दूतावास ने कहा, इस्राइल में संवेदनशील वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इस्राइल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध है।
बंकरों में छिपने और वेबसाइट फॉलो करने का सुझाव
शेल्टर और बंकरों में शरण लेने का सुझाव देते हुए दूतावास ने कहा कि बम से सुरक्षित रहने के लिए तैयार किए गए आश्रयों के करीब रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए इस्राइली होम फ्रंट कमांड की वेबसाइट- https://www.oref.org.il/en को फॉलो करने का सुझाव भी दिया गया।इमरजेंसी में किससे संपर्क कर सकते हैं लोग
आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर- +97235226748 पर संपर्क करने या ई-मेल आईडी- cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि दूतावास के कर्मचारी किसी भी मदद और मार्गदर्शन के लिए हर समय मौजूद रहेंगे।
इस्राइल पर हमले पर बौखलाए प्रधानमंत्री नेतन्याहू
गौरतलब है कि शनिवार को इस्राइल में गाजा पट्टी से अंधाधुंध रॉकेट हमले किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमास के हमले के बाद इस्राइल में युद्ध हो रहा है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इस्राइल हमास से हो रहे युद्ध को हर हाल में जीतेगा। उन्होंने कहा कि इस्राइल की सेना हमास के आतंकियों को माकूल जवाब दे रही है।