Israel: इस्राइली PM ने हमास के ठिकानों को मलबे में बदलने का लिया संकल्प, गाजा निवासियों को भाग निकलने की सलाह

Israel: इस्राइली PM ने हमास के ठिकानों को मलबे में बदलने का लिया संकल्प, गाजा निवासियों को भाग निकलने की सलाह

फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, आगबबूला इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवादी संगठन के सभी ठिकानों को नष्ट करने का संकल्प लिया है। उन्होंने गाजा के सभी लोगों को तुरंत शहर छोड़ने की चेतावनी दी और कहा कि देश हमास को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा।नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) घर-घर जाकर आंतकवादियों का सफाया कर रहे हैं। इस्राइली पीएम ने हमले के दिन को काला दिन बताया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आईडीएफ हमास से जुड़े लोगों को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा। हम उनका सफाया कर देंगे। इस्राइल और यहां के लोगों को जिन हालातों का सामना करना पड़ रहा उसका जोरदार बदला लेंगे।’

पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘उन सभी स्थानों पर जहां हमास के लोग तैनात हैं, छिपे हुए हैं और जिन शहरों में काम कर रहे हैं। उन सभी ठिकानों को हम मलबे में बदल देंगे।’ उन्होंने गाजा के निवासियों से कहा, ‘मैं फिर से कह रहा हूं कि यहां से तुरंत चले जाओ क्योंकि हम अब हर जगह जबरदस्ती कार्रवाई करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारी सेना आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर निकाल रहा है।’ नेतन्याहू ने उन परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की, जिनके प्रियजनों की निर्मम हत्या कर दी गई।

यह है मामला

हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया है। इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *