Deoria News: ‘उन्होंने मेरी दुनिया उजाड़ दी, अब किसके लिए जिंदा रहूं’; तबाही का मंजर देख फूट-फूटकर रोया देवेश

Deoria News: ‘उन्होंने मेरी दुनिया उजाड़ दी, अब किसके लिए जिंदा रहूं’; तबाही का मंजर देख फूट-फूटकर रोया देवेश

देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर सामूहिक हत्याकांड में माता-पिता, दो बहनों और एक भाई को खो चुका सत्यप्रकाश का बड़ा बेटा देवेश शनिवार को घटना के छह दिन बाद अपने घर पहुंचा। घर की दहलीज में पैर रखते ही फूट-फूट कर रोने लगा। उसकी चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। मकान की ओर बढ़ते समय उसके कदम लड़खड़ा जा रहे थे। घर की हालत देख सिर वह सिर पकड़कर बैठ गया। बोला- हत्यारों ने मेरी दुनिया ही उजाड़ दी। अब किसके लिए जिंदा रहूं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह संभाला।मकान के अंदर भाई गांधी के कपड़े बिखरे पड़े थे। कपड़ों को सीने से लगाकर देवेश चिल्लाने लगा। रोते हुए कहा- गांधी जयंती के दिन पैदा हुआ था मेरा भाई दीपेश, इसीलिए सभी उसे गांधी बुलाते थे। जन्मदिन के दिन ही उसकी हत्या हो गई। हत्यारों ने मासूम भाई-बहनों की जान लेते समय भी क्रूरता की सीमा लांघ दी। घर में मां का बॉक्स और बहनों का सामान बिखरा था। हमलावरों ने पांच लोगों की हत्या के बाद कटरेन के मकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। करीब एक घंटे तक मकान पर रहने के बाद देवेश अपनी मां का बॉक्स लेकर देवरिया लौट गया।भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की जीप में देवेश को उसके घर लाया गया था। मकान की हालत देखकर वह कुछ बोलने की हालत में नहीं रह गया था। अपने घर से जाते समय भी देवेश पुलिस की जीप में हाथों से मुंह को ढंककर रो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *