फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को इस्राइल पर किए गए हमले में करीब 300 इस्राइली नागरिक मारे गए हैं। इस्राइल के लोग इस हमले से डरकर अपने घरों में कैद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को मलवे में तबदील करने की कसम खाई है। पीएम नेतन्याहू ने दी गाजा को चेतावनी
गाजा के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय क्षेत्र में लगातार हवाई हमलों में फलस्तीन के 200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1700 के करीब इस हमले में घायल हो गए हैं। शनिवार की रात इस्राइली सेना और हमास के आतंकियों के बीच 22 अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई, जहां जगहों पर बंदुकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा था। सेना ने कहा, ‘आतंकी लोगों के घरों में तोड़फोड़ के साथ नागरिकों का नरसंहार भी किया। हजार के करीब इस्राइली नागरिक गोलीबारी में घायल हो गए।’ शनिवार की सुबह इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं। मैं गाजा के लोगों को कहना चाहता हूं कि अभी वहां से निकल जाओ, क्योंकि हम पूरी ताकत से वहां कार्रवाई करेंगे। इस्राइल और हम इस्राइल के नागरिकों पर पड़े इस काले दिन का बदला लेंगे।’हमास ने नरक का द्वार खोल दिया: सेना के मेजर जनरल
इस्राइल में आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के लिए समर्थन व्यक्त किया। इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल के स्वॉड ऑफ आयरन ऑपरेशन के तहत विभिन्न इलाकों में देर रात तक इस्राइली सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी। उन्होंने कहा कि अभी भी 22 ऐसी जगह है, जहां ऑतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है। आतंकियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल में पलटवार करते हुए गाजा में हवाई हमला किया।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमास ने एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल उनके बारे में आंकड़े नहीं दे सकता हूं, लेकिन हमास को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदलने की धमकी दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘आज हमने बुराई का चेहरा देखा है। हमास ने महिलाओं से लेकर बुजुर्गों और बच्चों पर आपराधिक हमला किया। उसे जल्द ही एहसास हो जाएगा कि उसने बहुत बड़ी गलती की है। हम गाजा की हकीकत को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।’ इस्राइरी सेना के मेजर जनरल घसन अल्यान ने हमास को चेतावनी दी है कि हमास ने नरक का द्वार खोल दिया है। इस्राइली सेना ने बताया कि उन्होंने हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों को निशाना बनाने से पहले लोगों को खाली करने की चेतावनी दे दी है।
