सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते
हुए बताया कि 5 अक्टूबर को थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव तीथपालू उर्फ
तेल्लूपुरा थाना सरसावा निवासी एक महिला द्वारा थाने में दी गई तहरीर के
आधार पर प्रदीप पुत्र पप्पू उर्फ राजपाल निवासी छापुर थाना सरसावा के खिलाफ धारा-363, 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया
गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक देवेश कुमार के नेतृत्व में
पुलिस ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के वांछित आरोपी प्रदीप पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा
उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार व विकास संगल के नेतृत्व में पुलिस ने अम्बाला-सहारनपुर रोड सिंचाई डाकखाने के पास से दो वांछित आरोपियों ठाकुर
उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र सुधीर, आशीष पुत्र रामनिवास निवासीगण अलीपुरा थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि
दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव पिलखनी
बक्काल थाना सरसावा द्वारा विगत 5 जुलाई को लिखित तहरीर देकर चार नामजद
आरोपियों द्वारा वादी पर तलवार से वार कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि
पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। सुरेंद्र चौहान मन्नत समाचार