UP: सुबह-सुबह बरेली एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना

UP: सुबह-सुबह बरेली एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:20 बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरे। आठ मिनट में चेंजओवर के बाद वह हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के बाहर तैनात पुलिस फोर्स तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को दिनभर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। संभावित सड़क मार्ग का भी रिहर्सल किया गया।कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ने सुबह 5.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से आईएएफ हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और सुबह 6.20 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सिर्फ आठ मिनट ठहरने के बाद 6.28 बजे वह उत्तराखंड के जोलीकांग हेलीपैड रवाना हो गए। शाम 5.20 बजे पुन: बरेली एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते के साथ सुबह दो घंटे तक पीलीभीत बाइपास सड़क मार्ग से उत्तराखंड तक संभावित आवागमन को लेकर रिहर्सल किया। एअरपोर्ट पर खानपान, सुरक्षा की व्यवस्था परखी गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस बनाए हैं।
हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़कों को चमकाया
प्रधानमंत्री के चेंजओवर की वजह से हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़कों को बुधवार को चमकाया गया। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अभियंता काम कराते रहे। जल निगम ने मंगलवार की रात को ही काम शुरू करा दिया था, जबकि लोक निर्माण विभाग इससे पहले काम शुरू करा चुका है। बुधवार रात में भी काम जारी रहा। जरूरत पर वाहनों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो, इसलिए सड़कों को दुरुस्त कराया गया।
रिहर्सल में फंसे स्कूली बच्चे
एयरपोर्ट पर चेंजओवर के दौरान किन्हीं वजहों से यदि प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से गुजरना पड़े तो इसके लिए संबंधित काफिले के रूट का अधिकारियों ने खाका खींचा है। बुधवार सुबह छह से आठ बजे तक संबंधित रूट पर रिहर्सल किया गया। इसके चलते पीलीभीत बाइपास मार्ग पर आवाजाही बंद करा दी। स्कूली वाहन भी इसमें फंस गए। लिहाजा, बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच सके। कई वाहनों को भी लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *