मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी हो चुकी है। राज्य में वोटिंग 17 नवंबर को होगी। जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। लेकिन इस बीच एमपी के कांग्रेस नेताओं ने राजधानी दिल्ली के नए मध्यप्रदेश भवन में 100 कमरे बुक कराने का आंकड़ा छू लिया है।दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए शुक्रवार से दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। दो दिन चलने वाली इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श होगा। इसलिए राज्य के कांग्रेस नेता दिल्ली में पूरा जोर लगाए हुए हैं। प्रदेश के कद्दावर नेता समेत टिकट दावेदार मध्यप्रदेश भवन में डेरा डाले हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, भवन के 108 में 100 कमरे कांग्रेस नेताओं से भरे हैं। 2 कमरे प्रदेश के सीएम, 2 कमरे रुम राज्य के मुख्य न्यायाधीश के लिए आरक्षित हैं। वहीं 2 कमरों में नौकरशाह ठहरे हुए हैं। दो में मरम्मत का काम चल रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन इस नए भवन का सात महीने पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था। 150 करोड़ की लागत से बने 5 स्टार सुविधाओं से लैस इस भवन में 108 कमरे हैं। प्रदेश सरकार ने यह भवन आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया है।
मध्यप्रदेश भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम, कांग्रेस नेता अजय सिंह, विजयलक्ष्मी साधौ, कमलेश्वर पटेल सहित कई कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं से भवन पूरी तरह से भरा हुआ है। इसी बीच नाश्ते और खाने को लेकर कांग्रेसी नेता हंगामा मचाए हुए हैं। नेताओं को समय से नाश्ता और भोजन नहीं मिलने के कारण लगातार हंगामा हो रहा है।