सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें सिविल सर्जन डा० किशोर कुमार मधुप,एसीएमओ,डा० रविन्द्र मोहन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,कुमार विवेकानन्द,जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी,डा० रविन्द्र कुमार,सदर अस्पाताल अधीक्षक डा०एस के विश्वास,जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक,जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी,अस्पाताल प्रबंधक,सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक,सहयोगी संस्था यूनीसेफ के पदाधिकारी,केयर इंडिया के पदाधिकारी,सीफार के प्रतिनिधि सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन द्वारा जिले की उपलब्धि सम्बंधी आकडों का बिन्दुवार प्रस्तुतिकरण किया गया।जिसमे गृह प्रसव में गत माह की तुलना में गिरवट आई है। परन्तु सलखुआ,महिषी,सोनवर्षा,सिमरी में गृह प्रसव की संख्या बढ़ी है जिसे संस्थागत प्रसव में रूपान्तर करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव में कमी आई है।वही निर्देश दिया गया कि बाँध के अन्दर के प्रखंडों में एल1 सुविधा चिन्हित कर प्रसव कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जटिल प्रसव की गर्भवती माता को चिन्हित किया जाना है। जिसमें माह दिसम्बर में बनमा,कहरा,नवहटटा,सत्तरकटैया सदर अस्पाताल एवं सिमरी में शुन्य है जिसे अगले माह से ठोस कारवाई करते हुए कार्य को आगे बढ़ाना है। दिसम्बर तक पूर्ण प्रतिरक्षण की उपलब्धि 96.3 प्रतिशत है। जिन प्रखंडों में जिला से कम प्रतिशत पाया गया है यथा नवहटटा,पतरघट,सौरबाजार की उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।जिन पीएसी में कम उपलब्धि है लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया। जिन आशा कार्यकर्त्ता की उपलब्धि अच्छी है उन्हें पुरस्कृत करने का एवं जिन आशा कार्यकर्त्ता की उपलब्धि कम है उन्हें कारवाई करने का निर्देश दिया गया।