Israel Gaza Conflict: ‘गाजा में 10 लाख लोग हुए बेघर’, ओवैसी ने इस्राइल पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

Israel Gaza Conflict: ‘गाजा में 10 लाख लोग हुए बेघर’, ओवैसी ने इस्राइल पर लगाया अत्याचार करने का आरोप

इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब हफ्तेभर से ज्यादा का समय हो चुका है। इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस्राइल पर गाजा के गरीब लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया।

ओवैसी ने कहा कि 21 लाख आबादी वाले गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। इस्राइल चाहता है कि बचे लोगों को भी बेघर कर दिया जाए। पूरी दुनिया खामोश है। दुनिया में सन्नाटा है। अरे जिसने मारा उन्हें देखो। गाजा के बेचारे लोगों ने क्या किया था। उन्हें क्यों मारा जा रहा है।

उन्होंने मीडिया पर एकतरफा रिपोर्टिंग करने का भी आरोप लगाया। कहा कि मीडिया एकतरफा दिखा रही है कि हमला किया है। ओवैसी ने कहा, ‘70 साल से इस्राइल कब्जाकर्ता रहा है। यह सब किसी को नहीं दिखता।’ उन्होंने पूछा कि इस्राइल का अत्याचार आपको नहीं दिखता क्या?बता दें, हमास के आतंकी हमले में जहां अब तक इस्राइल के 1300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, वहीं इसके पलटवार में गाजा पट्टी पर 2000 के करीब लोग मारे गए हैं। इन हालात के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हैं। भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और कुछ और पश्चिमी देशों ने विमानों के जरिए अपने लोगों को निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *