Israel: इस्राइली हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, जानिए कौन था बिलाल-अल-केदरा

Israel: इस्राइली हवाई हमले में हमास का एक और टॉप कमांडर ढेर, जानिए कौन था बिलाल-अल-केदरा

इस्राइल के हवाई हमले में आतंकी संगठन हमास का एक और कमांडर ढेर हो गया है। जिसकी पहचान बिलाल-अल-केदरा के रूप में हुई है। बिलाल अल केदरा हमास की नुखबा फोर्स का कमांडर था। नुखबा फोर्स हमास की नौसेना की स्पेशल फोर्स की यूनिट है। इस्राइल की वायु सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि बिलाल-अल-केदरा दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस इलाके में मौजूद है। इस्राइली वायु सेना ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद हवाई हमला किया गया, जिसमें बिलाल-अल-केदरा की मौत हो गई। इस्राइली वायु सेना ने दावा किया है कि उसके हमले में हमास के कई अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। इस्राइली वायुसेना ने हमले का वीडियो भी जारी किया हैहमास के सैन्य ठिकानों पर बरसाए बम
इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टी के खान यूनिस, जेतुन और जबालिया पश्चिम इलाकों में 100 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान हमास के कमांड सेंटर्स और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में हमास की कई एंटी टैंक मिसाइलें और मिसाइल हमलों के लॉन्च पैड तबाह हो गए। इस्राइल ने बताया कि बीते दिनों जब हमास के आतंकियों ने इस्राइल में खून खराबा किया था तो उस समय किबुत्ज निरिम में हुई बर्बर हिंसा के पीछे बिलाल-अल-केदरा का ही हाथ था। इससे पहले इस्राइली वायु सेना के हमले में हमास की वायु सेना का प्रमुख मुराद अबु मुराद की भी मौत हो चुकी है।

इस्राइली सेना ने उत्तरी  गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि इस्राइल ने फिलहाल उत्तरी गाजा में सैन्य ऑपरेशन रोक दिया है और लोगों को इलाका खाली करने के लिए तीन घंटे का समय दिया है। इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *