सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वही इस अवसर पर संघ द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया।सेविका सहायिका संघ के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष गुड़िया कुमारी एवं जिला मंत्री रीता देवी ने बताया कि 26 दिसंबर को संयुक्त समिति की बैठक में दिए गए निर्णय के अनुसार सेविका सहायिका की मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लेते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र समर्पित किया गया।
इस अवसर पर सदस्यों द्वारा फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं तथा देश के हित में करेंगे काम, काम का लेगे पूरा दाम सहित अन्य नारे लगाकर मांगों के समर्थन में विशाल प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संघ की मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विधानसभा घेराव एवं महापड़ाव कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 सूत्री मांगों में सेविका सहायिका का सेवा नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू करने, गुजरात की तरह सेविका सहायिका की ग्रेच्युटी अविलंब लागू करने, 45 वां संशोधन में पारीत नियम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21000 एवं सहायिका को ₹15000 रुपए देने सेविका सहायिका की मरण उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने तथा नई मोबाइल सरकार द्वारा दिए जाने की मांग शामिल है। इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष नूरुन, कहरा ग्रामीण सीमा कुमारी, सलखुआ रेखा कुमारी, बनमा इटहरी सुनीता पौदार, सोनबरसा राज पल्लवी कुमारी, महिषी दीपमाला कुमारी,सौर बाजार कंचन कुमारी, सत्तर कटैया सचिव सुशीला कुमारी, नवहटा बबीता सिंह एवं पतरघट से रंभा कुमारी मौजूद थे।