Saharanpur News: अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा लाभार्थीपरक योजनाओं का सर्वाधिक लाभ

Saharanpur News: अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा लाभार्थीपरक योजनाओं का सर्वाधिक लाभ

सहारनपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैय्यद शहजादी ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का सर्वाधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को प्राप्त हो रहा है। देश के कुल मुस्लिम लाभार्थियों में से तीन करोड़ लाभार्थी उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहने और सही आंकड़े प्रस्तुत न करने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त कीसोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अल्पसंख्यकों में सर्वाधिक पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिये भी मुस्लिम समाज को एक नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित 15 सूत्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि विभिन्न योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के अल्पसंख्यक समाज को लाभान्वित किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्रीके नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम में शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने, स्कूली शिक्षा की उपलब्धता में उच्चीकरण एवं सुदृृढ़ीकरण, छात्रवृत्ति, बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, स्वरोजगार की स्थापना, मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना, तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल उन्नयन, स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराना एवं सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम के लिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *