सहारनपुर। नवदृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संजय वालिया ने कहा कि एक तरफ तो एनजीटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, फैक्टरियों में टायर जलाकर पर्यावरण को पूरी तरह प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया देहात कोतवाली क्षेत्र में दस से अधिक फैक्टरियां टायर जलाकर तेल निकालने का कार्य कर रही हैं, जिससे आसपास के ग्रामीणों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की।
