सहारनपुर। दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोगों ने घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे और रोडवेज ने प्लान तैयार कर लिया है। एक ओर जहां यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे 18 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। वहीं, रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इससे टिकट बिक्री में 25 से 30 फीसदी उछाल आने से राजस्व बढ़ेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ तैनाती रहेंगी।ट्रेनों में भीड़ से राजस्व में होगा इजाफा
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अप-डाउन में 153 ट्रेनें गुजरती हैं। इनके अलावा रेलवे ने त्योहारों में भीड़ को देखते हुए 18 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इनमें से कई ट्रेनें शुरू हो गई हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सामान्य दिनों में अनारक्षित टिकट बिक्री की संख्या नौ से दस हजार रोज होती है, लेकिन दीपावली पर यह संख्या 14 से 15 हजार तक पहुंच जाती है। इनके अलावा रिजर्वेशन टिकट की ब्रिकी भी बंपर होती है, जिसके चलते ट्रेनों में सीट नहीं मिल पाती।
यह है रोडवेज का त्योहार प्लान
दीपावली और भैयादूज के त्योहार को भुनाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। सहारनपुर परिवहन निगम रीजन में 100 से अधिक अतिरिक्त बसों के साथ-साथ फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा तीनों बस स्टैंड पर कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा। अधिकारियों के अनुसार, सामान्य दिनों में रीजन से आमदनी 80 लाख रुपये प्रतिदिन होती है, लेकिन दीपावली पर यह आंकड़ा एक करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।