सहरसा संवादाता मो० इम्तियाज
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार के निर्देशानुसार 15 से21 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंड स्थित विद्यालय एवं पंचायतों में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।वहीं शनिवार को समाहरणालय में स्कूली बच्चों के बीच भूकंप से सुरक्षा के उपाय को अपनाने हेतु मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया।
जिला रिसोर्स पर्सन फिरोजा खातून ने बताया कि समाहरणालय परिसर मे जिला मुख्यालय के उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं का जागरूकता रैली अपर समाहर्ता द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह रैली समाहरणालय से थाना चौक होकर पुनः समाहरणालय पहुंचे। जहां भूकंप से बचाव व सुरक्षा विषय पर आयोजित एसडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का बिहार सरकर बच्चों को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बिहार में 38 जिले हैं। इन 38 जिलों को भूकंप के दृष्टिकोण से पांच भागों में विभक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के अधिकांश जिले भूकंप के डेंजर जोन में अवस्थित है जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 1934 को बिहार में उच्च तीव्र गति से भूकंप के कारण काफी जानमाल की क्षति हुई थी। इसे देखते हुए 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है लेकिन प्राकृतिक आपदा से लोगों की जानमाल की क्षति को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर भूकंप के दौरान होने वाले समस्याओं से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत भूकंप में घायल पीड़ितों के प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन फिरोजा खातून,जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद नजीबुल्लाह, डी पी एस एस जियाउल हक, मीडिया संभाग प्रभारी सूर्य नारायण पासवान, शिक्षा विभाग के समन्वयक आनंद कुमार झा, प्रीतम कुमार, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में मोहम्मद गुलाम कादिर, एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर सुदामा पाठक, आपदा प्रबंधन शाखा के प्रधान सहायक एवं अन्य कर्मी गण मौके पर उपस्थित थे।