MP Election: 400 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में आए नेता के पास नहीं है कार, जानें हलफनामे में क्या खास

MP Election: 400 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में आए नेता के पास नहीं है कार, जानें हलफनामे में क्या खास

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। किस सीट पर कौन उम्मीदवार होगा, इसकी तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। इस चुनाव में कई ऐसे चेहरे हैं जिनके चुनावी हलफनामे की चर्चा हो रही है।कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव के शपथ पत्र से कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं। दरअसल, बैजनाथ सिंह यादव कभी सिंधिया के खास हुआ करते थे, लेकिन इसी साल जून के महीने में कांग्रेस में घर वापसी कर ली। बैजनाथ जब कांग्रेस में आए तो पूरे लाव-लश्कर के साथ भोपाल पहुंचे। बैजनाथ शिवपुरी से भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय तक 400 कारों का काफिला लेकर गए। सायरन बजाती एसयूवी कारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कांग्रेस में घर वापसी का उन्हें इनाम भी जल्द मिल गया और पार्टी ने उन्हें कोलारस सीट से उम्मीदवार बनाया।

हाल ही में बैजनाथ ने अपना नामंकन भी दाखिल किया है। दिलचस्प तो यह है कि सैकड़ो वाहनों के काफिले साथ कांग्रेस में वापसी करने वाले नेता ने शपथ पत्र में कोई भी वाहन नहीं दिखाया है। आइये जानते हैं इस हलफनामे में और क्या खास है…
बैजनाथ सिंह के पास संपत्ति कितनी?
शपथ पत्र में कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव ने जानकारी दी कि इस वक्त उनके पास दो लाख रुपये ही नकद हैं। उनकी पत्नी कमला यादव के पास नकदी के रूप में 50 हजार रुपये हैं। बैजनाथ के तीन बैंक खातों में 57 हजार रुपये जमा हैं। पत्नी के बैंक खाता में 32 हजार रुपये जमा हैं।

21 तोला के हैं गहने 
कांग्रेस नेता अपने पास चार तोला जेवरात रखे हुए हैं जिसमें एक चेन और सोने की दो अंगूठी शामिल हैं। बैजनाथ ने अपने जेवरातों की कीमत दो लाख रुपये बताई है। वहीं, पत्नी कमला के पास नौ लाख रुपये का 17 तोला सोना और 35 हजार रुपये के चांदी के गहने हैं। कांग्रेस नेता अपने पास 12 बोर वाली एक बंदूक रखते हैं जिसकी कीमत उन्होंने 50 हजार रुपये बताई है। वहीं बैजनाथ के पास 32 बोर वाली एक रिवाल्वर भी है जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये बताई है।

इस प्रकार से बैजनाथ के पास कुल 16.74 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद कांग्रेस नेता के नाम पर 6.57 लाख रुपये जबकि पत्नी कमला के नाम पर 10.17 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

इतनी है अचल संपत्ति
कांग्रेस नेता के नाम पर दो गांवों में दो खेती की जमीन हैं। वहीं, बैजनाथ और उनकी पत्नी कमला के नाम पर संयुक्त रूप से भी दो गांवों में दो खेती की जमीन हैं। इन चारों खेतों की मौजूदा कीमत 1.90 करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता के पास शिवपुरी में एक आवासीय भवन है। 1,800 वर्ग फुट के इस भवन की कीमत 75 लाख रुपये बताई गई है। इस प्रकार से बैजनाथ सिंह यादव ने 2.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अपने हलफनामे में बताई है। चल और अचल संपत्ति दोनों के आंकड़ों की बात करें तो, यह 2.81 करोड़ रुपये की है।

आमदनी का जरिया क्या है?
कांग्रेस नेता ने किसानी से होने वाली कमाई को अपनी आय का जरिया बताया है। वहीं, उनकी पत्नी की भी खेती से ही आमदनी होती है। बैजनाथ ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। कांग्रेस नेता के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने 1965 में खटोर स्थित शासकीय विद्यालय से आठवीं की पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *