MP Election 2023: मप्र के चुनावों में बाबर-औरंगजेब की एंट्री, असम सीएम सरमा ने कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान

MP Election 2023: मप्र के चुनावों में बाबर-औरंगजेब की एंट्री, असम सीएम सरमा ने कांग्रेस को लेकर दिया ये बयान

हुजूर में चुनावी कैंपेन जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को हुजूर के नीलबड़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रामेश्वर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सरमा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सरमा ने कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब बाबर और औरंगजेब को विटामिन देना है, क्योंकि कांग्रेसी उसी मानसिकता के साथ चलते हैं जो बाबर और औरंगजेब की थी। ये सनातन का अंत करने की धारणा रखते हैं।सरमा ने कहा कि हम सबने देखा कि कर्नाटक में कांग्रेस के आते ही चीजें कैसे बदल गईं। तुष्टिकरण के चक्कर में कांग्रेस ने कर्नाटक में लव-जिहाद विरोधी कानून खत्म दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को प्रभु श्री राम से एलर्जी है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले उनके नेता और तथाकथित हनुमान भक्त श्री राम जन्मभूमि को छोड़कर हर मंदिर का दौरा करते हैं, पर वे राम लला के दर्शन कब करेंगे।

बीमारू राज्य का तमगा हटा
हुजूर की जनता को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि मध्यप्रदेश से शिवराज सरकार के कारण बीमारू राज्य का तमगा हट पाया है। आज रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हुज़ूर में भी विकास की गंगा बह रही है। रामेश्वर शर्मा दिन-रात सक्रिय रहने वाले कर्मशील व्यक्ति हैं। ये हुजूर के नेता नहीं बेटा है। इसलिए अपने बेटे को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *