वाराणसी में रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। रामनगर थाना क्षेत्र के सामने घाट पुल पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक पुल की रेलिंग से टकरा गए।इस दौरान एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दूसरे युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायलावस्था में पड़े युवक को ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया।
