पिहानी/हरदोई_ससुरालियों के उकसाने से एक व्यक्ति ने अपने पिता को घर से वेघर कर दिया। परेशान पिता ने आज डीएम की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र पिहानी के गांव महमूदपुर सरैया निवासी सैयद राशिद अली ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र मोहम्मद हुसैन ने जहानीखेडा चौकी इंचार्ज से सांठगांठ कर उसके खेत में खड़े गन्ने को कटने नहीं दे रहा है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके इस लड़के का चाल चलन ठीक नहीं है।
इस कारण सम्पत्ति से बेदखली का वाद दायर किया है। जो प्रचलन में है। कहा कि आए दिन पुलिस को पैसे देकर मुझे प्रताड़ित कराता रहता है। जहानीखेडा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा वा मुंशी ने कोतवाली में मुझे कई बार बुलाकर बुरी तरह मारापीटा जिसके कारण उसके कान का पर्दा फट गया है। वह पुलिस वा अपने पुत्र के डर से पिछले छह महीने से घर से बाहर घूम रहा है। इधर जब चौकी इंचार्ज जहानीखेडा से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह बहुत ही जिद्दी टाइप व्यक्ति हैं। गांव में इसकी कोई कहने वाला नहीं है। यह अपने लड़के व बहू को मारता पीटता है।इस आशय का मुकदमा बिचाराधीन है। सभी आरोप झूंठ हैं।
हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट