मधेपुरा-जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा मंगलवार को झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया

मधेपुरा-जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा मंगलवार को झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा मंगलवार को झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी श्रीमति रश्मि कुमारी,
सहायक निदेशक सुश्री यशश्वी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान श्री अभिषेक कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमति विनीता, श्री अहमद रज़ा खान, श्री आशीष नंदन, चंद्रकला कुमारी, श्रीमती मधुरिमा सिंह, परियोजना प्रबंधक श्रीमति शालिनी कुमारी, जिला समन्वयक अंशु कुमारी एवं मो0 इमरान आलम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुब्बारा उराकर बालिकाओं को उच्चतर शिक्षा लेने का संदेश दिया। किरण पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत गान प्रस्तुति से स्वागत किया गया । 18 से 23 जनवरी प्रखंड स्तर निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्राप्त करने वाली छात्रायें को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य-सह-सदस्य वन स्टॉप सेन्टर, मधेपुरा डॉ शांति यादव ने कहा कि बेटियों को डरने नहीं जागरूक होने की जरूरत है। इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकार और उनकी शिक्षा के महत्व तथा स्वास्थ्य और पोषण पर जागरूक करना है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विभिन्न विद्यालय में कराए गए प्रतियोगिता में 28 प्रथम, 26 द्वितीय एवं 22 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूल यथा- एस.एन.पी.एम, केशव कन्या, किरण पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन, हॉली क्रॉस के साथ साथ सभी प्रखंड कई मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तीन लाभार्थी
को 2000 हजार का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार, श्रीमती रूपम कुमारी, परामर्शी रोबिन कुमार, कार्यपालक सहायक सुधाकर, अनुसेवक दीपक कुमार, सिम्मी कुमारी, जाह्नवी चौधरी, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सेजल कुमारी, मुस्कान कुमारी, ज्योति, महक यादव, साना यादव, चांदनी, नंदनी राज, मयंक चौधरी के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *