सहरसा-विरासत बचाओ नमन यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक आयोजित..

सहरसा-विरासत बचाओ नमन यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक आयोजित..

 

सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला के प्रमुख साथियो की बैठक शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश कुशवाहा के अध्यक्षता एवं गौरव सिंह के संचालन में बैठक आयोजित हुई।जिला परिषद के किरण पाठशाला में जिला में विरासत बचाओ नमन यात्रा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में प्रवेश करेगी।

इसके सफलता की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई। समता मूलक समाज और उसकी विरासत को बचाने के अभियान की शुरुआत 28 फ़रवरी से होगा। बैठक को संबोधित करते हुए विरासत बचाओ नमन यात्रा के प्रभारी अंगद कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है। जिसका सपना उन्होंने बिहार के वंचित, पिछड़ा- अतिपिछड़ा, दलित-महादलित, लव-कुश, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोगों के लिए देखा था । लेकिन वर्तमान सत्ता और व्यवस्था ने वंचितों और शोषितों की विरासत के साथ खिलवाड़ किया है| इस विरासत को बचाने के अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओ-नमन यात्रा से करेंगे| बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता विरासत बचाओ नमन यात्रा के प्रभारी चंदन बागची ने कहा कि यात्रा 28 फ़रवरी से भितिहरवा महात्मा गाँधी आश्रम (पश्चिम चम्पारण) से शुरू होगी।यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभाओ को भी संबोधित करेंगे| कार्यक्रम के पहले चरण कर शुरुआत पश्चिम चम्पारण से होगी और मुज़फ्फ़रपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, सहरसा समस्तीपुर, सारण होते हुए सिवान में 6 मार्च को समाप्त होगी| यात्रा का समापन 28 मार्च को पटना में सम्राट अशोक जयंती के साथ होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का विरासत बचाओ नमन यात्रा सहरसा जिला में 4 मार्च को प्रवेश करेगी । श्री बागची ने कहा कि आज हम लोगों के नेता श्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के सदस्य रहते हुए भी इस्तीफा देकर राजनीति में शुचिता का बड़ा प्रमाण दिए।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश कुशवाहा ने कहा कि बैजनाथपुर में 4 मार्च को उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत की जाएगी ।
इस बैठक में मुख्य रूप से शिवेंद्र कुमार जिशू , रोशन राजा, गौरव सिंह, डॉ शशांक सुमन विक्की,रोशन पाठक, कुंदन सिंह, अविनाश सिन्हा,शम्भू मेहता,गणेश ठाकुर,गोपाल तिवारी , डॉ विनोद साह , वैजनाथ विमल,कृष्ण देव मेहता, धानुक दिलीप कुमार दीपक, अरुण कुमार साह,विजय दास ,पवन कुमार मेहता , रंजीत मेहता, घनश्याम पटेल, राकेश कुमार, नरेंद्र गुप्ता, अजीत कुमार राय , रोशन कुशवाहा, रंजीत मेहता, नरेश कुमार, मो सुलेमान, पंकज राय आदि शामिल हो अपनी बात रखा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *