सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
वन स्टॉप सेंटर के सभागार में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बाल विवाह उन्मूलन तथा दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
वही कम उम्र में विवाह रोकने तथा कानूनी कार्रवाई करने को लेकर टास्क फोर्स की भी बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम मे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनीता कुमारी के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रताड़ना अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।वही बाल विवाह व दहेज निषेध हेतु कमिटी पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर गठित करते हुए उसे सक्रिय करने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने की सूचना सभी उपस्थित सदस्यों को दी गई। वही इस अवसर पर दहेज नहीं लेने और देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक मुक्ति श्रीवास्तव के द्वारा बाल विवाह रोकने हेतु धर्मगुरुओं को अपने-अपने क्षेत्र में उम्र सत्यापित करने के लिए के पश्चात ही विवाह संपन्न करने का अनुरोध किया गया। दहेज गतिरोध कमेटी से अनुरोध किया गया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर विवाह समारोह में जाकर बाल विवाह एवं दहेज लेन-देन की जानकारी रखें एवं लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम को जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम कुमार सत्यकाम,महिषी सीडीपीओ अर्पणा,सलखुआ मधु कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार भारती, बाल संरक्षण पदाधिकारी मृग शेखर, चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर बाल किशोर झा, उग्रतारा न्यास परिषद के माणिक चंद्र झा, मटेश्वर न्यास के सचिव जगधर जादव, मुस्लिम धर्मगुरु नुरुल्लाह नोमानी एवं मोहम्मद मुस्तकीम, सब इंस्पेक्टर शिल्पी कुमारी, रूपम कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका मधु कुमारी, अंजना कुमारी, पतरघट के स्मिता कुमारी, सौर बाजार साधना कुमारी, मुक्तेश्वर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।