सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
जिले के नवहट्टा प्रखंड में स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय फेकराही मे शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाए जाने के कारण विभागीय अधिकारी द्वारा जालसाजी कर उनका नाम हटा दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय फेकराही वार्ड नंबर 8 में अवस्थित है। पूर्व से अब तक वार्ड 8 के वार्ड सदस्य विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष चयनित होते आ रहे हैं।
परंतु 29 जनवरी को प्रखंड विकास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवहटा एवं अन्य लोगों की मिलीभगत से जालसाजी के तहत वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य को समिति अध्यक्ष चयनित किया गया है जो विभागीय नियम के विरुद्ध है। वही विद्यालय विकासात्मक एवं योजना से प्राप्त सरकारी राशि की अवैध रूप से निकासी करने हेतु अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की चयन प्रक्रिया से सरकार के नियम की धज्जी उड़ाया जा रहा है। वही शिक्षा समिति अध्यक्ष अफसाना खातून ने बताया कि मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाए जाने को लेकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित एवं अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि विगत 4 महीनों से विभागीय अनियमितता, मिड डे मील, पोशाक राशि सहित अन्य योजनाओं का गवन कर आपस में पैसा बंदरबांट किया जा रहा है।उसके विरुद्ध आवाज उठाए जाने के कारण मेरे साथ मारपीट की भी घटना की जा चुकी है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर सभी बिंदुओं का बिंदुवार जांच कर जांच प्रतिवेदन सुनिश्चित कराने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी नियमों की अवहेलना कर भ्रष्टाचारियो के साथ मिल कदमताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत बैठक में सारा काम होने के बाद मुझसे हस्ताक्षर भी कराया गया लेकिन बाद में मेरे हस्ताक्षर को काटकर दूसरे का नाम जोड़ दिया गया है।ग्रामीण में दाउद खान, मंजूर खां अफगन,मुख्तार आलम, मुर्तुजा खां,अनवर आलम सहित अन्य मौजूद थे।