सहरसा-प्रधानाध्यापक के निर्माण का सांसद ने किया शिलान्यास

सहरसा-प्रधानाध्यापक के निर्माण का सांसद ने किया शिलान्यास

सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज*
जिला के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत महखड़ गांव अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक स्व सुरेश यादव के स्मारक निर्माण का शिलान्यास शनिवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि स्व सुरेश बाबू बहुत नेक दिल इंसान थे।साथ ही सरकारी दायत्व के साथ साथ समाज के सभी दबे कुचले लोगों की सतत सहयोग, सहायता,करते रहे।उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये गए सराहनीय योगदान को अविस्मरणीय बताया।

उन्होने कहा कि उनके मार्ग का अनुसरण कर समाज को शिक्षित बनाने की प्रेरणादायक कृत्य को कभी नही भुला सकते।वही आने वाली पीढ़ी को इनके जीवन वृत की जानकारी सदैव मिलती रहे।जिसके कारण उनका स्मारक बनना हर्ष का विषय है।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,प्रो हरिनारायण यादव,पैक्स अध्यक्ष रणजीत यादव,अरुण यादव,डॉ लुत्फुल्लाह अभिषेक कुमार उर्फ बाबू,अमरेंद्र कुमार यादव,भारी संख्या में गण्यमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *