सहरसा-युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इंटक ने किया अभिनंदन समारोह..

सहरसा-युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इंटक ने किया अभिनंदन समारोह..

सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन कचहरी ढाला में रविवार को युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा किया गया। अभिनंदन समारोह का अध्यक्षता करते हुए इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल ने कहा की वर्तमान परिस्थिति में जिस तरह देश में विध्वंस कारी शक्तियों का सत्ता स्थापित है। वैसी स्थिति में, नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के सामने उस विध्वंस कारी ताकतों से लड़ने की चुनौती को स्वीकार करना होगा। जिस तरह निर्भीक होकर देश के नेता राहुल गांधी जी ने 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा कर गरीबों मजदूरों युवा किसानों एवं आम आवाम के समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं को संकलित कर इस देश विक्रेताओं से संसद में लड़ाई लड़ रहे हैं। उसी तरह आपको भी गांव कस्बा से लेकर राज्य स्तर तक सभी तबकों वंचितों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। तभी आपका संगठन मजबूत होगा लोगों की निगाहें कांग्रेस पार्टी की तरफ टिकी हुई है। जनता समझ चुकी है ।यह बीजेपी की सरकार देश बेचने वाली सरकार है।

इससे ना बेरोजगारों ना ही नौकरी पेशा लोगों नाही किसानों का भला होगा ना युवाओं को रोजगार मिलेगा। नाही कमरतोड़ महंगाई रुकेगी इसीलिए इसे सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है ।हमें उसका नेतृत्व करना है उन्होंने नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, उपाध्यक्ष अमित कन्हैया, उपाध्यक्ष मंजू यादव, महासचिव शादाब आलम,महासचिव संतोष कुमार पासवान एवं उपाध्यक्ष दीपक कुमार शाह के साथ सहरसा विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, पप्पू यादव, सोनबरसा विधानसभा अध्यक्ष कृत्यानंद सादा,उपाध्यक्ष विक्की सिंह, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष आरजू खान, उपाध्यक्ष अब्दुल बासित, एवं महिषी विधानसभा अध्यक्ष सनी ठाकुर सभी को फूल मालाओं एवं पाग चादर के साथ सम्मानित किया । नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने अपने संबोधन में महिला इंटक अध्यक्ष आशा देवी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेसमें महिलाओं की भी भागीदारी अपेक्षाकृत सुनिश्चित किया जाएगा।वही पूरे जिले में हर युवाओं को कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं की युवा कांग्रेस के संगठन के सामने जिले में कोई संगठन नहीं होगा। मैं आभारी रहूंगा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के लोगों ने मेरा और मेरे निर्वाचित साथियों का अभिनंदन समारोह किया। समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद नईम उद्दीन, गयासुद्दीन खां,कुमार हीरा प्रभाकर, रामसागर पांडे,बद्री यादव, मजनू हैदर कैश,रामशरण यादव,दिवाकांत गिरी, विमल कांत झा, कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,सोनबरसा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व प्रत्याशी तारिणी ऋषि देव, संजय कुमार सिंह, महिला कांग्रेस श्रीमती रेखा झा, इंटक जिलाध्यक्षा आशा देवी, इंटक नेत्री खुशबू देवी, झूना देवी, ईसिया देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *