सहरसा संवाददाता मो० इम्तियाज
शहर के हटियागाछी स्थित उत्कर्ष क्लासेज द्वारा सोमवार को सीटीईटी की परीक्षा मे सफल छात्र छात्राओ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्कर्ष सीटीईटी क्लासेस के सभी छात्र-छात्राओ की सफलता पर सम्मान समारोह आयोजित कर सभी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक पल में शिक्षक अनंत बाबू, संजय,मिथिलेश, जयदेव, नीरज,अरुण, महेश बाबू, अभय सर,विनोद, राजेश , शंकर कुमार शर्मा,श्यामल, सत्यम सर मौजूद रहे।सभी अतिथियों ने भावी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सफलता पर बधाई एवं शुभकामना दिया। साथ ही सफलता का मूल मंत्र से अवगत कराते हुए अपना अनुभव व्यक्त किया। संस्थान के निदेशक सुमन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान मे कुल 30 विद्यार्थी नामाकित थे।जिसमे 97 प्रतिशत बच्चो ने सफलता प्राप्त किये।जिसमे कुल 27 विद्यार्थियो ने सफलता प्राप्त किया।यह सफलता का सारा श्रेय विद्यार्थी और परिवार वाले को जाता है।संस्थान के प्रबंधक उदय सर ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सभी सफल भावी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपने गुरुजन के प्रति आभार व्यक्त किया।गुरूजनो के प्रति दिखाए पथ पर चलने की बात और मेहनत करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।जिससे शिक्षक बनकर अक्षर ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान देकर देश और समाज को आगे बढ़ाने का प्रण लिया।सफल अभ्यर्थी शिवराम शर्मा, दिलनसी प्रवीण, धीरज कुमार, जावेद, अमित कुमार, विपिन कुमार, कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी, बबली कुमारी, गुंजन कुमारी, सुशीला कुमारी, शबाना प्रवीण, मनोज कुमार, रानी कुमारी, पूनम कुमारी, मिथिलेश कुमार, रूबी कुमारी, प्रीति कुमार एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।