तीतरो-पटाखा छोड़ने वाली बुलेट सीज17500 का जुर्माना..

तीतरो-पटाखा छोड़ने वाली बुलेट सीज17500 का जुर्माना..

तीतरों पुलिस ने किए 1 दिन में 53 चालान, 1,07500 का समन शुल्क लगाय

✅ *तीतरों(सहारनपुर) सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशों पर तीतरों थाना प्रभारी टीम सहित पूरी तरह सक्रिय स्थिति में है करीब दो सप्ताह पहले थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कोतवाली तीतरों का पदभार संभाला था उसके बाद से यहां अपराधियों एवं सड़कों पर स्टंट करने वालों की शामत आई है।

अभी यहां क्षेत्र में हेलमेट पहनकर बाइक चलाना अनिवार्य हो गया है।साथी ही वही सड़कों पर अक्सर बुलेट मोटरसाइकिलों द्वारा कुछ युवक और रौब गालिब कर पटाखा छोड़ कर आगे निकल जाते थे वहीं अब कोतवाली तीतरों थाना सीमा में ऐसे लोगों के लिए प्रवेश करना बेहद मुश्किल हो गया चप्पे-चप्पे पर कोतवाल ने पुलिस की तैनाती कर दी है।

तीतरों पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत वाहनों के धड़ाधड़ चालान किए जा रहे हैं,शनिवार को एक बुलेट मोटरसाइकिल पटाखा फोड़ने वाली को कोई भी दस्तावेज न होने पर सीज किया गया हैं।

तीतरों कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि इस बाइक पर 17500 जुर्माना किया गया। साथ ही शनिवार को 53 चालान किए गए जिन पर ₹107500 (एक लाख सात हजार पाँच सौ रुपये)जुर्माना किया गया हैं।बताते चलें तीतरों क्षेत्र में एक सप्ताह में कई लाख का जुर्माना लगाया गया जिसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है..रिपोर्ट अरविंद चौहान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *