हापुड
रिपोर्टर।। पंकज सागर
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में थाना हापुड नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को मोती कॉलोनी के पिछे खेल के मैदान के पास खाली पड़े खण्डर मकान से किया गिरफ्तार
आपको बता दे पूर्व में भी जनपद मेरठ के कस्बा किठौर में आरोपियों की पहचान तमंचा बनाने वालों के रूप में हो गयी थी जिसके बाद हम लोग हापुड में आकर चोरी छिपे तमंचे बनाने का काम करने लगे आरोपी तमंचे बनाकर हरियाणा दिल्ली व एनसीआर छेत्र में प्रत्येक अवैध तमंचे को चार से पांच हजार रुपये में बेचकर अधिक लाभ कमाते थे गिरफ्तार आरोपी अवैध सस्त्रो को बनाकर डिमांड आने पर अपराधी किस्म के लोगो को करते थे सप्लाई आरोपी जिनके कब्जे से सतरह अवैध तमंचे अठारह अधबने तमंचे व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद