आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी,दो व्यक्ति को लगी गोली, हालत गंभीर,रेफर..

आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी,दो व्यक्ति को लगी गोली, हालत गंभीर,रेफर..

आप 8सी रंजिश में हुई गोलीबारी,दो व्यक्ति को लगी गोली, हालत गंभीर,रेफर।

बिहार क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह

खबर सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के नाढी खूंट वार्ड नम्बर 9 में अपराधियों आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है गोलीबारी की इस घटना में खूंट वार्ड नम्बर 9 निवासी 44 वर्षीय उमेश कुमार साह को अपराधियों ने 4 गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है गोली उमेश कुमार साह को पेट में दो गोली,पीठ व कंधा पर एक-एक लगी है तो वहीं खूंट वार्ड नम्बर 9 निवासी 36 वर्षीय भरत साह को बायें बांह में एक गोली लगी है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जदिया पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों लोगों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार ने बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है घटना के संबंध में जख्मी भरत साह ने बताया कि हमसे कोई विवाद नहीं हुआ है मेरे भैंस की रस्सी टूट गई थी वही हम पास के दुकान पर लेने गए थे कि इसी दरम्यान गाँव के ही दलो साह अपने पुत्रों और अन्य लोगों के साथ पहुंचे और अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिए जिसमें गोली मेरे बांह में लगी है जिससे हम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं घटना के संबंध में जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 में आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं दोनो जख्मियों को त्रिवेणीगंज अस्पताल से बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है घटना का मुख्य कारण जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश है जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार हमलोगों ने 144 की कार्यवाई भी किया है दलो साह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है जो काफी मनबढु टाइप के लोग हैं और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं हमलावर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बाइट:–जख्मी भरत साह।
बाइट:–डॉ.श्रवण कुमार,चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज, सुपौल।
बाइट:–राजेश कुमार,SHO जदिया,सुपौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *