IECC Complex: पीएम मोदी ने किया ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन, पढ़ें उनके संबोधन की बड़ी बातें

IECC Complex: पीएम मोदी ने किया ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन, पढ़ें उनके संबोधन की बड़ी बातें

दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स का उद्गाटन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर को देश को समर्पित किया । इस सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया। 2700 करोड़ रुपये की लागत से इस परिसर को तैयार किया गया है। पीएम मोदी उद्घाटन से पहले प्रगति मैदान पहुंचे और यहां ड्रोन उड़ाकर कन्वेंशन सेंटर का नाम दिखाया। सितंबर में भारत के नेतृत्व में जी-20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) भारत मंडपम के उद्घाटन कार्यक्रम में राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अभिनेता आमिर खान शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए।

पीएम ने कहा- आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। आज सपनों को साकार होते हुए देख रहा हूं। सबसे पहले पीएम ने एक अद्भूत दृश्य मेरे सामने है। भव्य है, विराट है। आज अपनी आंखों के सामने सपनों को साकार होते हुए देख रहे हैं तब मुझे एक प्रसिद्ध कविता की पंक्तियां गुनगुनाने का मन करता है। भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यह करगिल विजय दिवस है। हमारे वीर बेटे-बेटियों ने देश के दुश्मनों को हराया। मैं करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हर नायक को श्रद्धांजलि देता हूं।कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मंडपम देखने के बाद हर भारतीय खुश है, गर्व से भरा है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज दुनिया भारत को स्वीकार कर रही है कि यही लोकतंत्र की जननी है। 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हम भारतीयों के द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत गिफ्ट है। यहां जी20 से जुड़े आयोजन होने वाले हैं। दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां मौजूद हैं। भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद आज पूरी दुनिया देख रही है और देखेगी।

आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को, देश के लोगों को इस नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को देख भारत मंडपम की बहुत बहुत बधाई देता हूं। यहां जो लोग मौजूद हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। दुनिया के तीन बड़े देशों में भारत खड़ा होगा। भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है। दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में भारत। आप अपनी आंखों के सामने अपने सपनों को पूरा होते हुए देखेंगे। संबोधन के दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे। कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की। जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं। अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि टिप्पणी करने और अच्छे कार्यों को रोकने की। जब ‘कर्तव्य पथ’ बन रहा था तो कई बातें ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर अखबारों के पहले पन्ने पर चल रही थीं। इसे अदालतों में भी उठाया गया, लेकिन जब इसका निर्माण हुआ तो उन्हीं लोगों ने कहा कि यह अच्छा है। मुझे यकीन है कि ‘टोली’ भी ‘भारत मंडपम’ को स्वीकार करेगी और यह भी संभव है कि वे यहां किसी सेमिनार में व्याख्यान देने आएं। कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन के दौरान कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। ये मोदी की गारंटी है।

कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन के दौरान कहा कि हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया। मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा।

उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने की थी तैयारी
दिल्ली पुलिस ने उद्घाटन से पहले प्रगति मैदान और उसके आसपास अपने सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा इकाई, दस्ता टीम और ट्रैफिक कर्मियों के साथ-साथ नई दिल्ली जोन में 2000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया। प्रगति मैदान नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आता है, जो दिल्ली पुलिस के अंतर्गत आने वाले 15 जिलों में से एक है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना के तहत आईईसीसी (एकीकृत प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर) को एक आधुनिक परिसर के तौर पर तैयार किया गया है। परियोजना की कुल लागत 2,254 करोड़ रुपये है। मंत्रालय ने बताया, लगभग 123 एकड़ क्षेत्र के साथ यह परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *