दादरी में तीन लाख की राशि खुर्द-बुर्द करने पर पूर्व महिला सरपंच और तत्कालीन ग्राम सचिव पर केस दर्ज का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एमपी फंड से कमरा निर्माण के लिए मिली ग्रांट का पंचायत ने सदुपयोग नहीं किया गया। मिली जानकारी के अनुसार
प्रबंधन कमेटी सदस्य अनिल ने टीम की ओर से लिए गए बयान में बताया कि पंचायत की तरफ से केवल 20-22 हजार रुपये का सामान लाया गया था और बिजली फिटिंग के 5600 रुपये की अदायगी कमेटी की ओर से की गई। वहीं, पूर्व पंच रमेशचंद्र ने बताया था कि पंचायत की तरफ से एमपी फंड से प्राप्त हुई ग्रांट से रंग-पेंट और पुताई का कार्य नहीं करवाया गया। यहां रंग-रोगन का कार्य तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य कमला देवी की ओर से करवाया गया था। कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि उनके द्वारा एमपी फंड से प्राप्त राशि के संबंध में किसी मापक पुस्तिका में इंद्राज नहीं किया गया है।
