Seema Sachin: कहीं हिंदुस्तानियों के दिमाग से तो नहीं खेल रही सीमा, आईबी ने पता लगाने के लिए निकाला ये तरीका

Seema Sachin: कहीं हिंदुस्तानियों के दिमाग से तो नहीं खेल रही सीमा, आईबी ने पता लगाने के लिए निकाला ये तरीका

पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर से पूछताछ का सिलसिला थमा नहीं है। दिल्ली से आईबी की टीम मनोवैज्ञानिक को साथ लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ करेगीआईबी सीमा और सचिन से एक दूसरे से परिचय होने से पूर्व की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल करना चाहती है। आईबी टीम के साथ आने वाले वैज्ञानिक भी दोनों से पूछताछ कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि आईबी की टीम शनिवार को रबूपुरा पहुंच सकती है। टीम बरामद किए गए तीन आधार कार्ड के संबंध में भी पूछताछ कर सकती है। दो जुलाई को अमर उजाला के सीमा हैदर के बिना वीजा के पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने और 50 दिन तक रबूपुरा में रहने का समाचार प्रकाशित करने के बाद से प्रदेश व केंद्र की जांच एजेंसियां अलर्ट हैं।

पुलिस के दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। एटीएस समेत अन्य एजेंसियां सचिन व सीमा से पूछताछ कर चुकी हैं। हालांकि एटीएस की पूछताछ के बाद से सीमा और सचिन ने मीडिया से दूरी बना रखी है। लेकिन जांच एजेंसियां और पुलिस लगातार निगरानी कर रही हैं।

एजेंसियों ने सीमा हैदर के पाकिस्तान के दस्तावेजों को हाईकमीशन को जांच कराने के लिए भेजा है। वहीं, उसके मोबाइल, सिम आदि एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। सीमा के मोबाइल से डेटा रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी बीच आईबी एक बार फिर सचिन और सीमा से पूछताछ करने रबूपुरा पहुंचेगी। सूत्रों ने बताया कि आईबी दोनों के परिवार से जुड़े लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाएगी।

पोस्टर लगाकर मीडिया से की निजता का ख्याल रखने की अपील
सचिन के घर के दरवाजे पर परिवार के लोगों ने पोस्टर लगा दिया गया है। इस पर मीडियाकर्मियों से परिवार की निजता का ख्याल रखने की अपील की गई है। हालांकि सीमा हैदर पिछले कुछ दिन से सचिन के घर रुकने के बजाय अन्य घर में रुकी हुई है। इसके चलते सीमा हैदर के रबूपुरा में न होने की चर्चाएं भी होने लगी हैं।

सीमा ने नए फोटो और सचिन ने वीडियो पोस्ट किया
सीमा के कुछ नए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वहीं, सचिन मीणा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल किया है। इसमें सचिन ने अपनी और सीमा की आईडी की पहचान बताई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीमा व सचिन के बड़ी संख्या में फेक अकाउंट फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर बना लिए गए हैं। इनसे लोगों को लगातार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं।

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी सीमा
पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *