
इंजीनियरिंग के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE 2026 का सिलेबस जारी कर दिया है. अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर पूरा सिलेबस देख सकते हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने का सोच रहे हैं तो सिलेबस जरूर देख लें, क्योंकि तैयारी की सही दिशा यहीं से तय होगी.
कब होगी GATE 2026 परीक्षा?
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, गेट 2026 की परीक्षा 7 फरवरी 2026 से शुरू होगी. यह चार दिन में आयोजित होगी – 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को. परीक्षा का परिणाम 19 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि गेट के अंक रिजल्ट आने की तारीख से तीन साल तक वैध रहेंगे. इसका मतलब है कि आप इन अंकों का इस्तेमाल आने वाले वर्षों में भी कर सकते हैं.
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
गेट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2025 से शुरू होगा. उम्मीदवार बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. उसके बाद भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए लेट फीस देनी होगी. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
सिर्फ पढ़ाई नहीं, नौकरियों के लिए भी जरूरी
गेट का स्कोर सिर्फ पीजी प्रवेश के लिए ही नहीं, बल्कि कई सरकारी और पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSUs) में भर्ती के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. कई नामी संस्थान और कंपनियां, उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए गेट स्कोर को एक अहम मानदंड मानती हैं.
इस बार क्या नया है?
सिलेबस में इस बार एक खास बदलाव किया गया है. इंजीनियरिंग साइंसेज के पेपर में ‘एनर्जी साइंस’ का नया सेक्शन जोड़ा गया है. इसके अलावा कुल 30 प्रश्नपत्र होंगे, जिसमें उम्मीदवार एक या दो पेपर चुन सकते हैं. हालांकि, अगर कोई दो पेपर देता है तो वह सिर्फ तय किए गए पेयरिंग के अनुसार ही होगा.
परीक्षा का पैटर्न
- कुल अंक: 100
- भाषा: अंग्रेजी
- जनरल एप्टीट्यूड (GA): सभी पेपर्स में 15 अंक
- बाकी पेपर: विषय-विशेष के लिए 85 अंक
मार्किंग स्कीम
- सही उत्तर के लिए 1 या 2 अंक (प्रश्न के अनुसार)
- 1 अंक वाले गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती
- 2 अंक वाले गलत उत्तर पर 2/3 अंक की कटौती