UP Politis: गठबंधन तोड़ने की धमकी के बीच सीएम योगी से मिले संजय निषाद, सामने, इस मुद्दे पर हुई बात
बीजेपी के साथ तनाव के बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस बैठक के बाद सियासी हलचल तेज हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उन्होंने बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी थी. इस बैठक के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.
बीजेपी और निषाद पार्टी में तनाव के बीच मंत्री संजय निषाद रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ बेटे अमित निषाद भी मौजूद थे. इस दौरान संजय निषाद ने अपने हाल में दिए बयानों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी.
सीएम योगी से मिले संजय निषाद
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने भी उनके सभी मामलों के निस्तारण का भरोसा दिलाया है. संजय निषाद ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. इस बैठक में निषाद आरक्षण और बाढ़ में मछुआरों की समस्या को लेकर चर्चा की गई है.
संजय निषाद ने दी थी गठबंधन तोड़ने की धमकी
ये बैठक इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि अभी हाल में गोरखपुर में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संजय निषाद ने खुलकर बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. उन्होंने तो मंच से भाजपा को चुनौती देते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर बीजेपी को लगता है कि उसे छोटे दलों से कोई फायदा नहीं मिला है तो वो गठबंधन तोड़ दे.
संजय निषाद निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी बाहरी नेताओं से क्यों हम लोगों को उल्टा-सीधा बुलवाते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव में हमें कुछ नहीं मिला लेकिन, अब देखते हैं कि 2027 में क्या होता है. हमें भीख मांगने की जरूरत नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक संजय निषाद के इस बयान के बाद उसी रात को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का उनके पास फोन आया था जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले को सुलझा लेने का वादा किया था, इसके बाद बीते गुरुवार को उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मुलाक़ात की थी.